कैसे?

बताओ तुम ये काम कैसे करोगे? शिक्षक से भी सहायता लो।


नया इंसान बनाना


अपने अंदर बुरी आदतों को दूर कर जो भी कमियां हो उन पर काम करके एक ऐसा इंसान बनेंगे, जो दुनिया के लिए मिसाल होगा। ऐसा व्यक्ति न सिर्फ व्यवहारिक रूप से बेहतर होगा, बल्कि वह समाज के कल्याण में भी पूर्ण रूप से योगदान करने में अग्रसर होगा। व्यक्ति के व्यवहार को निखारने और उसे जागरुक बनाने शिक्षा का सबसे अहम किरदार होता है।


1